एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग लेखा जोखा बैठक विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में संपन्न
विश्वनाथ आनंद.
टिकारी( बिहार)- एकल अभियान टिकारी संच की तत्वाधान में मासिक अभ्यास वर्ग लेखा जोखा स्थानीय टिकारी के विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में आहूत किया गया.मासिक अभ्यास वर्ग का श्रीगणेश माता सरस्वती के पूजा अर्चना वंदना के साथ किया गया.गायत्री मंत्र, विजय मंत्र श्रीराम जय राम जय जय राम का भी गायन किया गया.इस मौके पर टिकारी संच अंतर्गत 30आचार्य आचार्या की उपस्थिति रही. संच अधिकारी के रूप में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, माता समिति के अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन, दक्षिण बिहार संभाग महिला प्रमुख मीरा कुमारी, संच प्रमुख महेश कुमार, रामदास सिंह सहित आचार्य में ज्योति पाठक, रंजू कुमारी, मालती देवी, शोभा देवी, बिन्नी कुमारी प्रभा देवी, अनीता देवी, रजनी कुमारी, ज्ञानती देवी, अनु प्रिया, सत्यम कुमार, पवन कुमार, अखिलेश कुमार, तन्नू कुमार आदि लोग मौजूद रहे.
आहूत अभ्यास वर्ग के दरम्यान 30केंद्र पर 30मां अर्थात माता समिति का गठन पर चर्चा किया गया. माता समिति के अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन ने जल्द ही गठन किये जाने की भरोसा दिलाई है. और जल्द ही हर एक आचार्य पर एक मां नियुक्त कर आचार्य के देखभाल करने का भरोसा दिया है . जिससे संच की मजबूती मिलेगी.जल्द ही शिक्षा के रूप में कंप्यूटर वर्ग ग्रामवार बस के माध्यम से किया जायेगा .जिस प्रकार सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है ,उसी प्रकार ग्राम वार किया जाना है.समापन मंत्र से अभ्यास वर्ग समापन किया गया.