छात्र-छात्राओं ने राफेल और ब्रह्मोस मॉडल की निकाली मनमोहक झांकी
संतोष कुमार.
प्रखण्ड के हरदिया स्थित रूरल टैलेंट इंग्लिश स्कूल एवं प्रथम पाठशाला की ओर से छात्र-छत्राओ ने राफेल व ब्रह्मोस के अलावे आर्मी टैंक एवं तोप का मॉडल झांकी के रूप में निकाली गई।विद्यालय संचालक अखिलेश कश्यप ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास ही विद्यालय का लक्ष्य है।साथ ही कहा कि देशभक्ति किसी की मातृभूमि के प्रति गहरे प्रेम का शब्द है।जब कोई देशभक्ति महसूस करता है, तो वह बहादुर और गौरवान्वित हो जाता है और उस गौरव को व्यवहार में लाता है।सच्चे देशभक्त हमेशा अपने देश की जरूरतों को अपनी जरूरतों से पहले रखते हैं। एक समृद्ध राष्ट्र का रहस्य देशभक्ति है,जो एक शक्तिशाली उपकरण है।
लोगो को हमेशा अपने मातृभूमि का सम्मान करना चाहिए।जिस देश ने उन्हें सब कुछ दिया,उसका ऋण सारी जिन्दगी वह उतार नहीं सकते है।देश के सिपाही हमेशा अपने देश की और देशवासियों की रक्षा करते है।वह आजीवन अपने देश की रक्षा करते है और ज़रूरत पड़ने पर अपनी जिन्दगी कुर्बान कर देते है।इसी उद्देश्य को लेकर दर्जनों बाल आर्मी ने देशभक्ति झांकी प्रस्तुत की है।इस मौके पर शिक्षक अभय कुमार,राजीव कुमार,अमन कुमार,रूपेश कुमार,आरसी रुकैया,बबिता कुमारी,तरन्नुम,नेहा कुमारी,पूनम कुमारी एवं काजल कुमारी के अलावे दर्जनों अभिभावकगण मौजूद रहे।