गणतंत्र दिवस पर रंगोली और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

संतोष कुमार.

प्रखण्ड सभागार में गुरुवार को गणतंत्र दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ अनिल मिस्त्री ने किया।इस दौरान पूर्व प्रधानध्यापक अनिल कुमार,जदयू नेत्री डॉ सुनीता देवी एवं पूर्व प्रधानाचार्य बालकृष्ण यादव भी मौजूद रहे।पूर्व प्रधानध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि वर्ग 6 से 8 तक भाषण प्रतियोगिता में बाल विवाह एवं वर्ग 9 व 10 के लिए भाषण प्रतियोगिता में हमारा संविधान विषय रहा।जिसमें प्रथम स्थान डीएवी की छात्रा सूर्या कुमारी,द्वितीय स्थान इंटर स्कूल की आरुषि कुमारी एवं तृतीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंदुआ के रजनीश कुमार ने प्राप्त किया।वहीं रंगोली प्रतियोगिता में जल जीवन हरियाली एवं नशा मुक्ति आदि महत्वपूर्ण विषय थे।

जिसमें प्रथम स्थान कन्या मध्य विद्यालय,द्वितीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय केंदुआ एवं तृतीय स्थान कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने प्राप्त की।वहीं अनिल कुमार ने कहा कि भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 26 जनवरी को झंडोतोलन के बाद इंटर विद्यालय के मैदान में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।