ध्वजारोहण के साथ माता रानी की प्रतिमा का महायज्ञ शुरू
संतोष कुमार.
नगर पंचायत के नीचे बाजार स्थित सुप्रसिद्ध राज शिव मंदिर के पास नवनिर्मित राज राजेश्वरी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू हो गयी है।वहीं गुरुवार को ध्वजारोहण के साथ यज्ञ कि विधिवत् पूजा की गई।ध्वजारोहण के कार्यक्रम में राज शिव मंदिर नीचे बाजार से नगर भ्रमण शुरू हुआ जो जगदीश मार्केट होते हुएपुरानी बस स्टैंड,बजरंगबली चौक से संगत से पूरे बाजार होते हुए राज शिवाला पहुंचा।श्री श्री 1008 श्री माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा पाठात्मक शतचण्डी महायज्ञ के यज्ञाचार्य शशिकांत पांडेय ने बताया है कि यज्ञ मानव जीवन को सफल बनाने के लिए एक आधारशिला है।इसके कुछ भाग विशुद्ध आध्यात्मिक हैं।
राज शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ललन कंधवे ने बताया कि 10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकलेगा,जिसमें पूरे नगर का भ्रमण होगा एवं 11 फरवरी से 19 फरवरी तक भंडारा एवं महाप्रसाद का वितरण होगा।वहीं 13 फरवरी से 19 फरवरी तक अयोध्या से अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास पूज्य स्वामी श्री प्रभंजनानन्द शरण जी महाराज से राम कथा 3 बजे दिन से हरी इच्छा तक होगा एवं 11 फरवरी से 19 फरवरी तक 8 बजे शाम से 2 बजे रात्रि तक वृंदावन के मशहूर रासलीला श्री गिर्रजा धरण आदर्श राम लीला मंडली द्वारा कार्यक्रम होगा।वहीं नगर भ्रमण तथा ध्वजारोहण के मौक पर नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चंद्रवंशी,विमल राजवंशी,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित सिंह,वार्ड पार्षद धीरज चौधरी,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बब्लू पंडित,कौशल वर्मा,संतोष पाण्डेय,पवन बाबा,धनंजय धन्नू,आशीष भादानी,विक्की सेठ,संतोष सिंह,काजू सिंह,पिंटू पॉपुलर,सूरज चौधरी,उज्ज्वल, राहुल साहू, सौरभ,रितिक,सोनू बैट्री, आर्यन कंधवे,रिशु,तेजस,सागर, सुजीत,राजा,संजय विश्वकर्मा समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।