श्री विष्णु पद प्रांगण गया तीर्थ में भगवान श्री राम के लिए समर्पित रंगोलिया प्रतियोगिता का किया गया कार्यक्रम.
विश्वनाथ आनंद.
गया (बिहार)- अंतरराष्ट्रीय हिंदू युवा शक्ति संघ के तत्वाधान में श्री विष्णु पद प्रांगण गया तीर्थ में भगवान श्री राम के लिए समर्पित रंगोली प्रतियोगिता का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अयोध्या की मंदिर की आकृतियां बनाई. बच्चों ने कहा कि हर्ष और गर्व हो रहा है की आज पौष्य शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि दिनांक 22:01:2024 के दिन हम सभी के आराध्य भगवान श्री रामचंद्र जी के बहुप्रतीक्षित मंदिर एवं श्री रामलला का प्रतिष्ठापना एवं उद्घाटन समारोह अयोध्या तीर्थ सहित पूरा सनातन विश्व कुटुंब मना रहा है. उन्होंने आगे कहा कियह क्षण हम सभी के लिए बेहद भावनात्मक और प्रसन्नता वाला है, इसीके उपलक्ष्य में आज दिनांक 22:01:2024 को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू युवा शक्ति संघ के द्वारा श्री विष्णु पद प्रांगण गया तीर्थ में भगवान श्रीराम के लिए समर्पित रंगोली प्रतियोगिता का विशेष कार्यक्रम मध्यान 3 बजे से आयोजित किया गया.
जिसमें प्रथम स्थान पर : गुड़िया मुस्कान,द्वितीय स्थान पर –: विद्या,– सुलेखा.
तृतीय स्थान पर:– सुरैना,– प्रियांश. का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों एवं अन्य सभी को विशेष रूप से धनराशि, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत कर भगवान श्रीराम का प्रसाद स्वरूप अंगवस्त्र दिया गया.सायंकाल 6 बजे से श्रीराम भजन कीर्तन जागरण का कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण समारोह आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में गया तीर्थ क्षेत्र से अनेक श्रीराम भक्त उपस्थित हुए जिन्हे उनके द्वारा किए गए सेवाओं के लिए अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम में अध्यक्ष विनय गुप्ता, गोल्डी गायब, अमरनाथ मेहरवार, छोटू बारीक, अभिषेक कटरियार, सुदामा दुबे, ऋषि पाठक, कुमार शानू , रविशंकर सिन्हा, शैलेश श्रीवास्तव, रतन गुपुत, गोकुल दुबे, अजय कटरियार, मिथुन गुपुत, छोटू गुपुत, शिवम सिन्हा, विकास सिन्हा, बिहारी झंगर, शशांक मिश्रा, करण गुप्ता , इत्यादि उपस्थित रहे.