बौद्ध महोत्सव के आखिरी दिन हिंदू एवं बौद्ध धर्म लंबियों ने भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा
विश्वनाथ आनंद.
गया(बिहार)-बौद्धमहोत्सव ,बोधगया के आखिरी दिन ग्राम पंचायत दर्शन के अंतर्गत टिकारी प्रखंड का केसपा पंचायत आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा.प्राचीन काल से केसपा गांव हिंदू एवं बौद्ध धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र रहा है.गांव में स्थित माँ तारा देवी मंदिर, भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा, गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा एवं भगवान सूर्य की प्रतिमा का दर्शन करने दूर-दूर से लोग आया करते हैं.
गांव के सभी प्राचीन मंदिरों एवं प्रतिमाओं को एक फ्रेम में दिखाया गया है.ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता लेखक हिमांशु शेखर और विक्रम कुमारआगंतुकों को गांव की प्राचीन इतिहास से परिचित करा रहे हैं, एवं केसपा भ्रमण के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा को दर्शन करने के लिए पहुंचे केसपा गांव.