विश्व में आस्था व एकता के अटूट प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम रोम-रोम में विराजमान

संतोष कुमार.

क्षेत्र के बजरंगबली हाट स्थित हनुमान मंदिर में विश्व में आस्था व एकता के अटूट प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुगण ने एक बैठक आयोजित किया।बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल के संयोजक पिन्टू वर्मा ने की। इस दौरान रामचंद्र जी के जीवन से युवाओं को क्या सीख मिलती है,आध्यात्मिक,धार्मिक और पूरे रामायण के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राम त्रेता के ही नहीं अपितु कलयुग के भी आदर्श हैं।

प्रभु राम का स्मरण करेंगे तो माता शबरी का याद आना स्वाभाविक है। मानव रूप में उन्होंने धरती पर जन्म लेकर समस्त जीवों को आपस में प्रेम,भाईचारा और एक-दूसरे को सम्मान करने की सीख दी।प्रभु श्री राम शस्त्र और शास्त्र दोनों में पारंगत थे।रावण जैसे विद्वान को युद्ध भूमि में पराजित कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में अनेकों युवाओं ने भाग लेकर राम जी के जीवन पर अपने-अपने विचार रखे।वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि श्री राम ने मर्यादा के पालन के लिए राज्य, मित्र, माता पिता,यहां तक की पत्नी का भी साथ छोड़ा। इनका परिवार आदर्श भारतीय परिवार का प्रतिनिधित्व करता है। श्री राम रघुकुल में अवतरित थे, जिसकी परंपरा प्राण जाए पर वचन ना जाये की थी।विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि रजौलीवासियों से अपील है कि शांतिपूर्वक,शिष्टाचार एवं पवित्रता के साथ 22 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाए।वहीं समाजसेवी नवीन कंधवे ने बताया कि बजरंगबली चौक से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो पुरानी बस स्टैंड,सती स्थान,जगजीवन नगर,शिव मंदिर से संगत एवं थाना होते हुए बिजली ऑफिस के समीप शोभायात्रा का समापन किया जाएगा।साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि राम,लक्ष्मण एवं सीता का एक झांकी रहेगा। बैठक में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के अरविंद विश्वकर्मा धनंजय बरनवाल धनु,सुनील वर्मा बजरंग दल के सुमित कुमार बिट्टू,धोनी यादव,अनुज एयरटेल,गौतम तांती,निशांत कुमार,पिंटू कुमार व संदीप बरनवाल ने बताया कि कलाली रोड से संगत तक सड़क मार्ग को सजाया जाएगा एवं ठाकुरबाड़ी में भंडारा किया जाएगा।मौके पर ललन कंधवे,संतोष वर्मा,गौरव सिंह,राकेश कुमार गोरा,राजेश सिंह बाबा,दीपू वर्मा,जयराम सिंह छोटू,धीरज चौधरी,गोपाल सिंह, संतोष कुमार,राजू कुमार एवं संतोष सिंह के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे।