बालू गिरा कर लौट रहे ट्रैक्टर ने मैट्रिक की दो छात्राओं को रौंदा,नवादा रेफर

संतोष कुमार .

थाना क्षेत्र के डीह रजौली में गुरुवार की अहले सुबह लगभग 5 बजे बालू गिरा कर लौट रहे ट्रैक्टर ने मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में जुटी दो छात्राओं को रौंदकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी।सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच घायल छात्राओं को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया।

अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में दोनों छात्राएं गम्भीर रूप से घायल थी।उन्होंने कहा कि छात्राओं के पैर की हड्डियां टूटी हुई थी।जिसका प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है।वहीं कुण्डला मोहल्ला निवासी मो इकबाल अंसारी ने कहा कि घायल छात्रा मतन्शा और आइसा उनकी भतीजी एवं भांजी है।दोनों प्रतिदिन सुबह पांच बजे डीह रजौली में अमरेश सर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी।गुरुवार को भी अपने सहेलियों के साथ पढ़ने जा रही थी।इसी बीच बालू गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर ने डीह रजौली स्थित पुलिया के समीप रौंदते हुए मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 एवं परिजनों को घटना की सूचना दी गई।डायल 112 की टीम द्वारा डीह रजौली में जहां ट्रैक्टर ने बालू गिराया था,उससे मोबाइल नम्बर लेकर छानबीन करने की बात कही गई है।किंतु ट्रैक्टर से बालू गिराने वाले का मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ आ रहा है।हालांकि परिजनों ने थाने को लिखित आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध न्यायपूर्ण कार्रवाई करने की बात कही है।इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि पीड़ित परिजन द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।आवेदन दिए जाने के आलोक में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।