जिले के सड़क सुरक्षा माह पर जागरूकता रैली, जिला पदाधिकारी ने दिलाई शपथ
गजेंद्र कुमार सिंह .
-बिन हेलमेट वाले बाइक सवार को जिला पदाधिकारी- पुलिस अधीक्षक ने दिए फूल और निशुल्क हेलमेट
शिवहर—- जिले में सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर बिहार सड़क सुरक्षा परिषद पटना के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ,पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय , जिला परिषद चेयरमैन विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह, एसडीएम आफाक अहमद ,एसडीपीओ अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार , योजना पदाधिकारी सः जन संपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार सहित जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सभी विभागों के पदाधिकारीयो ,कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, वही कलेक्ट्रेट परिसर में शपथ भी दिलाया गया।
मौके पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी कर्मी, यातायात प्रभारी लक्ष्मी कुमार, महिला थाना प्रभारी कोमल कुमारी सहित विभिन्न स्थानों के थाना अध्यक्ष,तरियानी प्रखंड के छतौनी पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह एवं माधोपुर अनंत पंचायत के मुखिया बदामी देवी के पति भिखारी राय सहित आईडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सीमा रहमान, इस खबर को सहारा न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने खबर को प्रमुखता ली है। वहीं कार्यक्रम में महिला हेल्पलाइन के जिला समन्वयक रानी कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका, सवेरा स्वंय सेवी संस्थान के सचिव मोहन कुमार स्कूली बच्चे मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि सड़कों के बढ़ते प्रयोग ने जीवन सुरक्षा के पहलुओं को भी प्रभावित किया है ।जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं एवं इसमें हताहत होने वाले की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है। सड़क दुर्घटना में निरंतर हो रही वृद्धि एवं उनके कारण हुई मौत राष्ट्रीय स्तर पर आज सर्वाधिक चिंता का विषय बनी हुई है ।
पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया है कि सड़क पर चले, सावधानी पूर्वक चले ,और हेलमेट पहन कर चले। आपका जीवन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला के चौक चौराहा पर यातायात उलंघनकर्ताओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने हेतु रोको -टोको अभियान चलाया गया है।जिला प्रशासन की टीम विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए शहर में जागरूकता फ्लैग मार्च निकाला। तथा लोगों को सड़क पर चलने के नियम के बारे में जागरूकता फैलाया ।बिना हेलमेट वालों को गुलाब का फूल भेंट किया गया तथा हेलमेट प्रशासन की ओर से निशुल्क दी गई , उन्हें कहा सड़क पर हेलमेट पहनकर और परिवहन नियम का पालन करें।