अग्रवाल भवन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी।शहर के गोला बाजार रोड स्थित नारायण कॉलोनी के समीप नारनौलीय अग्रवाल भवन में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी आमस अवतुल्य आर्य, बीडीओ शेरघाटी स्नेहिल आनंद, रक्तदाता बमेंद्र कुमार सिंह, इनर व्हील क्लब के अध्यक्ष रेनू अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 15 महिला, युवक एवं युवतियों ने रक्तदान किया. बीडीओ स्नेहिल आनंद, अवतुल आर्य ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी के मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करनी चाहिए. जिससे अन्य लोगों का भला हो सके. इसे कर्तव्य समझ कर युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित हम सबों को प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचायी जा सकती है।

साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखा जा सकता है. क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा किए गए रक्तदान से कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है. रक्तवीर कवि मुकेश, नीरज कुमार एवं आबिद इमाम ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन व्यक्तियों की जान बचाया सकता है. इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि कई बार गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी होती है. डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता होती है. ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है. इस अवसर पर रमिया ब्लड बैंक को इंचार्ज डा. राकेश रंजन, बबलू कुमार, श्रीधर शर्मा, रवि अग्रवाल, इनर व्हील क्लब की दीपशिखा, सोनी अग्रवाल, वीना अग्रवाल, पूनम अग्रवाल आदि मौजूद थे.