व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर शुरू हुआ नामांकन
चंद्रमोहन चौधरी.
पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए एक सदस्यों के लिए हुए छह नामांकन.
व्यापार मंडल बिक्रमगंज के अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी समिति को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रारंभ हो गया। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए एक तथा सदस्य पद के लिए छह लोगों ने नामांकन दाखिल किया अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। मोहनी पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, शिवपुर पैक्स अध्यक्ष राहुल कुमार, राम बच्चन चौधरी, लाल बिहारी सिंह, संजय कुमार सिंह, ललन चौरसिया के समर्थन में व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए एक सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया। मौके पर राजद के वरीय नेता मुन्ना राय के नेतृत्व में हज़ारों समर्थकों ने फूल माला पहनाकर निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह स्वागत किया। प्रबंधन कारणों समिति के सदस्यों के लिए 6 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा।
ज्ञात हो कि इस चुनाव को लेकर स्थानीय निर्वाची प्रखंड कार्यालय में सभी अध्यक्ष पद सहित 11 लोगों ने एनआर राशिद के कटाया है। दूसरी तरफ इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को नामांकन उपरांत पर्चा की जांच किया जायेगा। उसके बाद प्रत्याशियों के नाम वापसी और प्रतिक चिन्ह आवंटित की जाएगी। मतदान 30 जनवरी को प्रखंड परिसर में कराया जाएगा। जिसमें 1930 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिरेंद्र चौधरी, पैक्स अध्यक्ष सुनील सिंह, विजय राय, कमाता सिंह, कामेश्वर सिंह, भूलेटन सिंह, पूर्व मुखिया विनय चौधरी, लंगट सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामदास चौधरी, अरुण सिंह, सुनील सिंह, सभापति प्रतिनिधि प्रविंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह हरियाली, राजेश्वर सिंह, रामप्रवेश सिंह, नंदा पांडेय, अनिल पांडेय, अनिल पांडेय, श्रीकृष्ण सिंह, रमेश सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित थें।