सेना दिवस परेड और शौर्य संध्या कार्यक्रम में टीम फ्लाइंग रैबिटस का अद्भुत प्रदर्शन

धीरज ।

गया।लखनऊ छावनी में आयोजित सेना दिवस परेड और शौर्य संध्या कार्यक्रम में टीम फ्लाइंग रैटिस ने अद्भुत प्रदर्शन किया। परेड के दौरान पहले माइक्रोलाइट विमान से राष्ट्रीय ध्वज और भारतीय सेना ध्वज की श्रंखला प्रदर्शित की गई । दूसरे विमान से भारतीय सेना का ध्वज और तीसरे विमान से मुख्यालय मध्य कमान का ध्वज प्रदर्शित किया गया।शौर्य संध्या कार्यक्रम के दौरान पहले विमान से भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को याद करते हुये शौर्य संध्या 2024 का बैनर प्रदर्शित किया । दूसरे विमान से भारतीय सेना का आदर्श वाक्य SERVICE BEFORE SELF और तीसरे विमान से FLYING RABBITS का बैनर दिखाया गया ।

इसके बाद पहले विमान से राष्ट्रीय ध्वज और भारतीय सेना ध्वज की श्रंखला, दूसरे विमान से भारतीय सेना का ध्वज और तीसरे विमान मुख्यालय मध्य कमान का ध्वज प्रदर्शित किया गया। कुछ समय बाद सेना साहसिक केंद्र गया के तीनो विमानो ने ग्राउंड पर टच डाउन किया,प्रत्येक टच डाउन के दौरान स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उपस्थित अतिथियोने भी सेना साहसिक केंद्र गया की इस अदभुत प्रस्तुति की सराहना की। उल्लेखनीय है की इसप्रकार के क्रिया कलापो के लिए अत्यधिक कौशल की आवश्यकता होती है। नोड ने अब तक 23000 घंटे से अधिक की सफल उड़ान भरी है तथा पाँच एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, दस इंडिया ऑफ रिकॉर्ड्स और छह लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अपने नाम किये है।