बढ़ते ठंड को लेकर नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालय 16 जनवरी तक बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

DIWAKAR TIWARY.

रोहतास। जिले में लगातार बढ़ते ठंढ को देखते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सभी निजी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को आगामी 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जबकि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षाओं के संचालन समय में परिर्वतन करने का भी निर्देश दिया गया है। डीएम द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि जिले में बढते ठंड एवं घने कोहरे के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। जिसके कारण स्कूली बच्चों को ठंड लगने की प्रबल संभावना है।

जिले के प्री स्कूल, ऑगनबाड़ी केन्द्रों सहित सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में वर्ग-08 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी 16 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया जाता है। वहीं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन 10 बजे पूर्वाह्न से 04 बजे अपराह्न तक पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रखा जाएगा। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन यथावत् रहेगा और विभागीय निर्देशानुसार सभी कोटि के विद्यालयों में शिक्षक व कर्मी पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 05 बजे तक उपस्थित रहेंगे। बता दें कि उपर्युक्त आदेश दिनांक 15 जनवरी से लागू होगा एवं दिनांक 16 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

You may have missed