मीटर बाईपास कर अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर 3 पर प्राथमिकी, विभाग ने लगाया जुर्माना

चंद्रमोहन चौधरी ।

कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज, नवदीप गोयल के नेतृत्व में कम खपत वाले एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जांच को लेकर एक दल का गठन कर प्रखंड बिक्रमगंज के अंतर्गत विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर छापेमारी की गई। जिसमें बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करने को लेकर बिक्रमगंज के गुलजारबाग निवासी मो० रफीक खान पर 10400, ग्राम सेमरा के मुखी पासवान पर 26398 एवं ब्रजभूषण पांडेय पर 40676 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है। उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास कर एक अलग से तार खींचकर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिसके कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था। सभी अभियुक्तों के खिलाफ बिक्रमगंज थाना में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बताते चले कि सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज नवदीप गोयल के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में जांच के दौरान मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। जांच दल में लाइनमैन अविनाश कुमार, जूनियर लाइनमैन संजीव कुमार, महेश सिंह उपस्थित थें।

You may have missed