लूट कांड में शामिल एक टॉप टेन अपराधी को रोहतास पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी,

सासाराम। जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनुआं में बीते एक वर्ष पूर्व काव नदी में चल रहे कार्य के दौरान जेसीबी, ट्रैक्टर सहित अन्य उपकरणों की हुई लूट-पाट में शामिल रोहतास जिले के एक टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त बीते 12 वर्षों से फरार चल रहा था तथा जिले के अन्य कई थानों में भी इसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे। जिसको लेकर रोहतास पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है। गिरफ्तारी के संदर्भ में बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम मुफ्फसिल थाना के बांसा गांव निवासी नरेन्द्र कुमार द्वारा लूटपाट की घटना को लेकर अकोढीगोला थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था। मामले को रोहतास पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया और उक्त घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अकोढीगोला थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई एवं एसटीएफ टीम ने आपसी समन्वय स्थापित कर लगातार छापेमारी शुरू कर दी। जिसके फलस्वरूप पुलिस की तत्परता से घटना में शामिल छः अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा पुलिस दबिश के कारण 5 अपराधियों ने न्यायालय के समक्ष समर्पण भी कर दिया। इसी क्रम में विशेष टीम को उक्त घटना में संलिप्त एक अन्य अपराधी के उत्तर प्रदेश के रूस्तमपुर में छुपे होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। एसपी ने बताया कि सर्वप्रथम सूचना का सत्यापन किया गया और बताए गए ठिकाने से उक्त काण्ड में संलिप्त व फरार चल रहे अपराधी सरोज यादव उर्फ सरोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी ने पूछ-ताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा इसके खिलाफ जिले के अन्य थानों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार सरोज यादव सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इन्द्रहियाँ गांव का निवासी है। जिसे फिलहाल उक्त काण्ड में रिमाण्ड पर लिया जा रहा है।