पुराने मामलों के निष्पादन को दी जाएगी प्राथमिकता- अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष बने वेदप्रकाश सिंह, दो जिलों का संभालेंगे प्रभार

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने रोहतास जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष पद पर वेद प्रकाश सिंह को नियुक्त किया है। बक्सर जिला उपभोक्ता आयोग में मूल रूप से पदस्थापित वेद प्रकाश सिंह रोहतास जिले का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। जिससे न्यायालय में उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा बदस्तूर जारी रखा जा सके। मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिला उपभोक्ता फोरम के नए अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पुराने मामलों का शीघ्रता से निष्पादन हीं हमारी मुख्य प्राथमिकता रहेगी तथा मामलों के निष्पादन के साथ-साथ उनका कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपनी समस्याओं को सीधे उपभोक्ता फोरम में प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा अधिवक्ताओं के माध्यम से भी शिकायतों को आयोग के समझ रखा जा सकता है। गौरतलब हो कि उपभोक्ता आयोग या फोरम में एक अध्यक्ष व दो सदस्य होते हैं। जिनकी आपसी सहमति से मामलों का निपटारा किया जाता है। आयोग में मामला दर्ज कराने के तीन से छह माह के अंदर वादों का निबटारा हो जाना चाहिए। लेकिन वर्षों से मामले लंबित पड़े हैं। वहीं बीते कई वर्षों से रोहतास जिला उपभोक्ता आयोग प्रभार में हीं चल रहा है। जिससे न्यायालय का बोझ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अतिरिक्त प्रभार में रहने के कारण आयोग के अध्यक्ष सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को उपलब्ध रहते हैं। जबकि अन्य दो सदस्यों द्वारा प्रतिदिन कोर्ट की कार्रवाई की जाती है।