औरंगाबाद के हिंन्दू-मुस्लिम एकता मंच के तत्वाधान में अजमेर शरीफ भेजी गई चादर

विश्वनाथ आनंद.
औरंगाबाद( बिहार)- अजमेर शरीफ के दरगाह में चादरपोशी को औरंगाबाद से मुस्लिम-हिंदू समुदाय द्वारा चादर भेजी गई.
आपसी भाईचारा कायम रखना और शांति का संदेश देने के लिए सर्व धर्म हिंदू मुस्लिम एकता की ओर से चादर 16 को भेजी गई. बताते चलें कि औरंगाबाद में शनिवार को मुस्लिम और हिंदू समुदाय के लोगों ने शहर में चादर घूमाने के लिए निकले हैं .जो 18 तारीख को वहां पर औरंगाबाद का बना हुआ तिरंगा चादर चढ़ाया जाएगा.

आपसी भाईचारे के साथ चादर भेजी गई.पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी औरंगाबाद के हिंदू मुस्लिम एकता की ओर से चादर भेजी जा रहा है और भाईचारा का संदेश के साथ देश प्रदेश जिले में चादर पूरे शहर में शनिवार से घुमाया जाएगा .और लोगों से अमन चैन का पैगाम देने के लिए भेजी गई. कहते हैं कि ख्वाजा के दरबार जो आता है, कभी खाली हाथ नहीं जाता है. अजमेर शरीफ के दरगाह में जाने पर एक रूहानी सुकून मिलता है.दरगाह में क्या बड़ा छोटा-बड़ा, आमिर-गरीब सभी अपनी मुरादों को पूरी करने के लिए बड़ी उम्मीदों से यहां पर आते है. अजमेर शरीफ दरगाह का भारत में बड़ा महत्व है। खास बात यह भी है कि ख्वाजा पर हर धर्म के लोगों का विश्वास है.मो. फारूक, टिक्का खान, शोएब अख्तर, मो. फिरोज, मो. फैज, भोलू खान, मजहर हुसैन, मो. सद्दाम उपस्थित रहे.

You may have missed