राष्ट्रीय पत्रकार संघ (भारत) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष बने विश्वनाथ कुमार आनंद- विवेक पांडेय

विश्वनाथ आनंद .
गया (बिहार)- राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुमार आनंद को बनाया गया है . उक्त बातें संस्था के अध्यक्ष विवेक पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं . उन्होंने आगे कहा कि श्री विश्वनाथ आनंद को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने से राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत सशक्त होगा. वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों के समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी कार्यों का निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे.

उन्होंने कहा कि श्री विश्वनाथ आनंद के कार्यों को देखते हुए संस्था ने प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर स्थान दिया है. उन्होंने आगे कहा कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह ने प्रमाण पत्र दिनांक- 6 दिसंबर 2023 को जारी किया है . श्री विश्वनाथ आनंद को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर बिहार प्रदेश एवं मगध प्रमंडल गया के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं राजनीतिक से जुड़े लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है. पत्रकार विवेक पांडेय ने कहा कि बिहार के पत्रकारों की समस्याओं की ज्वलंत मुद्दा को प्रमुखता से सरकार एवं जिला में प्रशासन के बीच रखा जाएगा . जिससे कि पत्रकारों की समस्याओं का निदान शीघ्र हो सके . पत्रकार दिनेश कुमार पंडित ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ( भारत) पत्रकारों की समस्याओं के निदान को लेकर सदैव जागरूक रहेगा . श्री दिनेश कुमार पंडित ने बिहार के पत्रकारों से अपील किया है कि संस्था में जुड़कर अपनी भागीदारी निभाएं, पत्रकारों की एकजुटता का परिचय दें .तथा अधिकारों के प्रति जागरूक हो .

You may have missed