राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने नागरिकों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना जरूरी बताया

धीरज ।

गया । गया शहर में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के ७५ वर्ष पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा कालीबाड़ी स्थित कार्यालय में मानवाधिकार विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें पत्रकार समाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, चिकित्सक समाज को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यातायात पुलिस उपाधीक्षक निशु मल्लिक ने कहा कि वर्तमान समय में मानवाधिकार दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पुरी दुनिया में अपने अधिकारों से लोगों को जागरूक करना है। मानवता के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकना एवं उसके खिलाफ संघर्ष को नई आवाज देने में इस दिवस की महत्वपूर्ण भूमिका है। मानवाधिकार का संरक्षण सभी के सहयोग एवं कानून का साथ मिल कर किया जा सकता है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि आज पूरे विश्व में मानवाधिकार हनन के बढ़ते मामलों से मानवता को खतरा है, और इसके लिए हम सभी को आवाज उठाने एवं नागरिकों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना जरूरी है और राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा प्रयास जारी हैं।मंच संचालन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह ने करते हुए कहा कि विश्व के कई देशों में आतंकवाद, उग्रवाद एवं युद्ध के कारण मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं पत्रकार, समाजिक कार्यकर्ता, बच्चों, महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं और उन्हें अपने जान से हाथ धोना पड़ा है ऐसे देशों में मानवाधिकार कानून रहने के बाद भी इस कानून कि धज्जियां उड़ाई जा रही है।इस अवसर पर कोतवाली इंस्पेक्टर पवन बैठा, डॉ आरके रश्मि, पत्रकार गोपाल जी, सुजीत कुमार, छायाकार नीरज कुमार, राजेश कुमार, कांत सिंह, दीपक कुमार, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, सारिका वर्मा को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह,हीरा यादव, अखिलेश पाठक, महेश यादव, बिजय गुप्ता, संजय यादव, बिन्दु बाला सिन्हा, राखी अग्रवाल, सुनील कुमार,राजु कुमार,पुनम देवी,सोनम कुमारी, कन्हैया अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे।