सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर देशवासी खुल कर सैनिकों एवं उनके परिवार के लिए योगदान करे- कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-प्रत्येक वर्ष की भांति कॉंग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओ ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अपने, अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज एवं सशस्त्र सेना झंडा दिवस की तख्ता लेकर देशवासियों से भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु अर्थिक योगदान करने की अपील किया.आज बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, कौशलेंद्र यादव, रूपेश चौधरी, राहुल चंद्र वंशी, अशोक राम, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, आदि ने संयुक्त रूप से मीडिया के समक्ष वार्ता करते हुए कहा कि भारत में सन 1949 से ही 07 दिसंबर को सेना झंडा दिवस के अवसर पर युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु तथा सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु देशवासी खुलकर आर्थिक मदद करते आ रहे हैं.

नेताओं ने कहा कि आज हम देशवासी के लिए गर्व और संतुष्टि की बात है कि हम देश के बहादुर सैनिको एवं उनके परिवार को सहयोग करने का मौका वर्ष में एक दिन झंडा दिवस के दिन मिलता है.झंडा दिवस का उद्देश्य सैनिको द्वारा राष्ट्र के प्रति किये गए निःस्वार्थ योगदान के प्रति आभार व्यक्त करना है. हमारे देश के सैनिक, अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना के साथ सीमाओं की रक्षा करते हैं.नेताओं ने केंद्र सरकार से सशस्त्र सेना झंडा दिवस के दिन संपूर्ण देश के शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों एवं आमजनों के बीच झंडा दिवस का 10 ₹, 100₹, और 100 ₹ का प्रतीक चिन्ह वितरित कर वीर जांबाज सशस्त्र सेना के लिए कोष बढ़ाने की मांग किया.