पी. एम. विश्वकर्मा योजना क्रियान्वन योजना लाभुकों के चयन पर बैठक
धीरज गुप्ता,
गया बेलागंज विधानसभा की बैठक जिला कार्यालय, कैलाश पति सभागार हॉल में पी. एम. विश्वकर्मा योजना क्रियान्वन योजना लाभुकों के चयन पर बैठक की गई है,इस बैठक में विस्तृत चर्चा करते हुए विधानसभा प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा पी. एम विश्वकर्मा योजना के तहत छोटे- छोटे उद्योगो को बढ़ावा देने के लिए। इस योजना को लागू कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी आत्म निर्भर भारत बनाने का जो संकल्प लिए हैं पूरा होता दिख रहा है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी एवं कामगारों का भविष्य संभलेगा। इस योजना के लिए तरह हज़ार करोड़ रूपय अलग से आंवरित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया में भाजपा कार्यकर्त्ता पी. एम. विश्वकर्मा में इच्छुक आवेदकों को रजिस्ट्रेशन कराने में सहयोग करें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरजू ठाकुर के द्वारा किया गया है। आज के बैठक में विधानसभा के संयोजक कुमार सतशील मंडल अध्यक्ष विनोद पासवान, दिलीप सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, धनंजय शर्मा, नमामि गंगे के संयोजक रामप्रवेश सिंह सहित विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित हुए हैं।