लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। लुटा गया 1.50लाख हुआ बरामद।

चंदन मिश्रा,

शेरघाटी।बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयगीर मोड़ के पास टोयोटा कम्पनी के ग्लैंजा कार, मोटरसाइकिल एवं करीब दो लाख पच्चीस हजार रुपए की लूट मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधि के पहचान प्रकाश कुमार बीटी बीघा का रहने वाला है.
सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी एएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि लूट की घटना के बाद तत्काल पुलिस को पीड़ित श्रवण कुमार के द्वारा थाने को सूचित किया गया था.
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा कर घटनास्थल के पास से ही मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया था.
तत्पश्चात पुलिस ने इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपारण रोड के समीप चतरा पुलिस के सहयोग से कार को भी बरामद कर लिया गया।
किसके साथ ही अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही थी. वही गाड़ी छोड़कर अपराधी मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर 22 अक्टूबर को लूट की घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
उन्होंने बताया कि श्रवण कुमार के चालक शेरघाटी थाना क्षेत्र के बीटी बीगहा गांव निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र प्रकाश कुमार ने ही लूट की घटना को अंजाम देने के योजना अपने साथियों के साथ मिलकर बनाई थी.
चालक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई. इसके साथ ही उसके मोबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबर से बार-बार फोन आ रहा था.
जिसके बाद स्पष्ट हो गया कि घटना में चालक शामिल है.
पूछताछ के बाद उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है.
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं मैनुअल सूचना के आधार पर इस कांड का उद्वेदन करते हुए उपरोक्त घटना में शामिल शेरघाटी शहर के गोला बाजार निवासी स्वर्गीय शंभू सिंह के पुत्र मंटू के घर से डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किया है.
इधर एएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी को एक सप्ताह के लिए रिमांड पर लिया गया है।
जिससे कड़ी पूछताछ की जाएगी इधर आशंका है कि आरोपी कई कांड में संलिप्त है,
जिससे पूछताछ करना भी जरूरी है हालांकि बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे कांड है उक्त घटना के मामले के बाद रिमांड पर लिए गया है जिससे कड़ी पूछताछ करते हुए आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

You may have missed