खरौन्ध-कोडरमा रेलखण्ड में निर्माण कार्य में जुटे मजदूर की ट्रैक्टर के कुचलने से मौत,परिजनों में शोक
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित निर्माणाधीन खरौन्ध-कोडरमा रेलखण्ड में कार्यरत एक मजदूर की मौत ट्रैक्टर से कुचलने के बाद मौत हो गई।वहीं मजदूर के परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है।मृतक की पहचान झारखण्ड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के भड़कर गांव निवासी दुधेश्वर सिंह के 48 वर्षीय पुत्र अशोक सिंह के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे के मध्य रेलवे के अंतर्गत रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत क्षेत्र में आर आर कंस्ट्रक्शन एवं जे जे प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा रेलखण्ड का निर्माण किया जा रहा है।मृतक अशोक सिंह बीते चार माह से उक्त कम्पनी में मजदूरी का कार्य कर रहा था।
इसी बीच गुरुवार की अहले सुबह काम करने के दौरान एक ट्रैक्टर द्वारा कुचल दिए जाने से मौके पर मौत हो गई।जिसके बाद आनन-फानन में रेलखण्ड निर्माण कम्पनी के मैनेजर प्रेम कुमार सिंह द्वारा एम्बुलेंस में शव को डालकर मृतक के घर पहुंचवा दिया गया है।वहीं स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों को कुछ पैसे देकर मुंह बंद करवाने की बात सामने आई है।इस बाबत पर निर्माण में जुटे कंस्ट्रक्शन के मैनेजर प्रेम कुमार सिंह ने घटना से बिल्कुल अनजान बनने की कोशिश की।वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शहरोज अख़्तर ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।जानकारी लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।