संगत परिसर में धूमधाम से मनाया गया संघ का स्थापना दिवस
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड मुख्यालय के संगत परिसर में बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस का कार्यक्रम स्वयंसेवकों ने धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रचारक इंद्र नारायण जी मौजूद रहे।दर्जनों स्वयंसेवकों ने देश भक्ति गीत गए और भारत माता का जयघोष किया।इससे पूर्व अतिथियों ने शस्त्र पूजन करते हुए समाज को सशक्त बनाने का संदेश भी दिया।इस दौरान नगर पंचायत प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी ने सभी लोगों को विजय दशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं।कहा कि इसी दिन वर्ष 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉक्टर केशव बलराम हेडगेवार ने नागपुर में की थी।
उस कालखंड में तुष्टीकरण प्रमुख भूमिका में थी, आज भी कई राजनीतिक दल उसी का पोषण करते पाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि संघ पिछले 98 वर्षों से व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के कार्य में जुटा हुआ है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का काम समस्त हिंदू समाज को जागृत कर राष्ट्र निर्माण में उसकी अहम भूमिका बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। संघ की शाखा संस्कार देने का केंद्र है और यह हर व्यक्ति के लिए सरल सुलभ उपलब्ध है।देश में ऐसे कई उदाहरण मिलते हैं,जहां संघ से प्रेरणा पाकर स्वयंसेवकों ने विविध क्षेत्र में संगठनों का निर्माण किया और समाज को दिशा दिखाने का प्रयास किया।इस दौरान विमल राजवंशी,दिलीप देव,विजय कुमार,ओम पाण्डेय,धनंजय कुमार,संजय कुमार,बब्लू कुमार,धीरज कुमार सोनी के अलावे दर्जनों संघ के लोग मौजूद रहे।