12 दिवसीय सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण हुआ संपन्न, सभी प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाणपत्र

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रोहतास द्वारा सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रखंड के नोनहर अमृत सरोवर में आयोजित तीसरे बैच का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण समापन के बाद सभी प्रशिक्षुओं के बीच सीओ बिक्रमगंज आलोक चंद्र रंजन के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। तृतीय सत्र का प्रशिक्षण के समापन होने के बाद प्रमाण पत्र वितरण के दौरान सीओ आलोक चंद्र रंजन ने कहा कि लगातार बच्चों के डूबने की मिल रही शिकायतों को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने गांव के बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है।

जिसके तहत पंचायतों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर ब्रजेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 12 दिवसीय प्रशिक्षण में तैराकी के अलावा डूबे हुए व्यक्ति के पेट से पानी निकालने, ड्राई रेस्क्यू और रेस्क्यू का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षुओं के बीच अलग अलग बैच में प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम बैच में नंदन कुमार प्रथम, लवकुश कुमार द्वितीय, मनु कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किये, जबकि दूसरे बैच में रूदल कुमार प्रथम, गोलू कुमार द्वितीय, धीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहा। प्रशिक्षण संपन्न होने पर सभी प्रशिक्षुओं को तैराकी का प्रमाण पत्र और विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया आभा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, वार्ड सदस्य शांति देवी, संगीता देवी, ग्राम कचहरी सचिव अनिल कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अरबिंद पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।

You may have missed