माँ दुर्गा का खुला पट दर्शनार्थियों के जुटी भारी भीड़

चंदन मिश्रा।

शेरघाटी।दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर शेरघाटी शहर में धूमधाम के साथ तैयारी पूरी कर ली गई है मालूम हो कि हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी शहर के दुर्गा स्थान पीपर पाती मोहल्ला एवं पुरानी चट्टी समेत तमाम जगहों पर दुर्गा पूजा त्यौहार मनाने की विधि व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है,इस त्यौहार के मध्य नजर रखते हुए पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम भी कर दिए गए हैं ताकि घूमने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके वही जाम की समस्या से निजात पाने के लिए शहर के दो छोर पर बाजार में घुसने वाले बड़े वाहन एवं छोटे वाहनों को प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।


ताकि शहर में जाम की समस्या ना रहे और पूजा करने वाले महिलाएं पुरुष बच्चे नौजवान व घूमने वाले लोग आसानी से घूम सकें हालांकि उक्त त्यौहार को लेकर शहर के काली मंदिर स्थित भीड़ भाड़े इलाके में पुलिस ट्रैफिक का पुख्ता इंतजाम भी किया गया है।जबकि नगर परिषद के द्वारा पूर्व से ही वेरीकेटिंग लगाते हुए कार्य किया जा रहा है।ताकि जाम की समस्या से निजात पाई जा सके।उन्हें मूल नक्षत्र षष्टी को आने से मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा भी धूमधाम के साथ किया गया और मां दुर्गा के पूजा अर्चना करते हुए मां। दुर्गा के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए जुटने लगी और माता रानी के दर्शन करने के लिए दूर दराज से आने लगे।आचार्य रामकृष्ण पाठक एवम अनुज मिश्रा बताते है कि मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा मूल नक्षत्र में होता है,जिसके कारण षष्टी के मूल नक्षत्र आ रहे हैं इसलिए शाम के 4:00 से रात्रि 8:00 बजे तक मां दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा करते हुए पट खोल दिया जाएंगे।

You may have missed