गया जिला के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक होना जरूरी – डॉ प्रेम
मनोज कुमार।
आज जिला अतिथि गृह में पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के अध्यक्षता में जिला खेलकूद प्रतियोगिता (खेलो इंडिया) को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान विभिन्न खेलों ओलंपिक, एथलीट, खेल से जुड़े सभी संघों के सचिव मौजूद रहे। बैठक के दौरान माननीय विधायक ने खेलकूद, ओलंपिक, एथलीट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया मा० विधायक ने गया जिले में खेलो इंडिया एवं खेल के उत्थान,खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से चर्चा किया। माननीय विधायक ने कहा कि भारत सरकार द्वारा खेलकूद के क्षेत्र में बहुत सारा काम किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में खेलो इंडिया शुरू किया गया।जो आज के दिनों में बहुत ही सुप्रसिद्ध है। खेलो इंडिया में 10 खेलों को मान्यता दिया गया है फुटबॉल, कबड्डी,खो-खो, बैडमिंटन, कराटे,हैंडबॉल,आर्चरी जैसे खेल शामिल है। साथ ही राज्य सरकार के द्वारा भी 32 खेलों का चयन किया गया है जिसकी जिला स्तरीय कमिटी गठित की जा रही है उसकी समीक्षा की गई।डॉ कुमार ने कहा कि गया जिला में खेल के उत्थान के लिए सरकारी, गैर सरकारी सभी संस्थाओं से बात किया जाएगा।
साथ ही सरकारी विद्यालयों में भी खेल को अनिवार्य कर टीम बनवाया जाएगा। देखा जा रहा है कि आए दिन गया जिले में खेल के प्रति रुचि कमते जा रही है उसका वजह है कि खेल का मैदान जो गांधी मैदान में अवस्थित है गया कॉलेज खेल परिसर का भी मैदान का स्थिति जर्जर है इन सभी मैदानों के जीर्णोद्वार का आवश्यकता है ।आने वाले दिनों में बैठक कर 22 टीमों को तैयार कर गया जी में खेलो इंडिया महोत्सव किया जाएगा। साथ ही माननीय विधायक ने कहा कि विभिन्न खेलों में लगभग दो दर्जन खिलाड़ियों ने गयाजी एवं बिहार का नेशनल गेम्स में मान- सम्मान को बढ़ाया है उन सभी गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल खिलाड़ियों को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।राज्य सरकार से मांग है कि मगध प्रमंडल में खेल को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत संरचना का बेहतर व्यवस्था, अच्छे कोच, प्रशिक्षक का व्यवस्था एवं खेल परिसर मैदानों को जीर्णोद्वार कराया जाए।मौके पर ओलंपिक एवं एथलीट संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, तीरंदाजी से सौरभ कुमार, फुटबॉल संघ से विनय कुमार, श्रीवास्तव खतीब अहमद, समीम अहमद, जिला कराटे संघ से लक्ष्मण कुमार, मॉनिटरिंग राकेश कुमार सिन्हा, खेल प्रेमी छोटे जी एवं अन्य मौजूद रहे।