बोधगया प्रखंड के ग्राम छाछ के निवासी अरुण कुमार राव को जिला कार्यानवयन समिति( 20 – सूत्री )का बनाया गया सदस्य

a6a0117e-4692-49ed-a42e-8983ecbc299c

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- बोधगया प्रखंड अंतर्गत ग्राम छांछ के निवासी अरुण कुमार राव को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुशंसा पर बिहार के राज्यपाल महोदय के आदेश के आलोक में सरकार के संयुक्त सचिव निशीथ वर्मा द्वारा उन्हें जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति(20सूत्री) के सदस्य रुप में मनोनीत किया गया. इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन बाबू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पुर्व विधायक अभय कुशवाहा, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य चंदन कुमार सिंह एवं पार्टी के बरिष्ठ साथियों को सहहृदय आभार प्रकट किया.

उन्होंने आगे कहा कि मैं जदयू के पंचायत के निचली इकाई से लेकर प्रदेश सचिव एवं विधानसभा प्रभारी के रुप में संगठन को सशक्त एवं अपने नेता के हाथों को मजबूत करने में ईमानदारी पुर्वक निस्वार्थ भाव से संगठन में जो जिम्मेदारी दिया गया उसे जीतोड़ मेहनत कर अपने पार्टी के प्रति कर्तव्य का निर्वहन किया बीस सूत्री समिति गठन से जिले भर की जन समस्याओ का समाधान का अवसर मिलेगा.उनके मनोयन पर पुर्व बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह,जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, अमर नाथ राय, जितेन्द्र दास,शंकर चौधरी,मुनम कुशवाहा,बवंन चंन्द्रवंशी, प्रकाश राम पटवा, सीता राम सिंह, द्वारिका प्रसाद,रौशन राउत, धनंजय शर्मा,राजेश कुमार, मितमबरा लोहड़े,बैजू यादव, विवेक कुशवाहा,सहित सैकड़ों साथियों ने बधाई एवं खुशी व्यक्त किया.