दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक करेगा मेगा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

संतोष कुमार ।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय नवादा के द्वारा जिला नवादा में अवस्थित शाखा फ़तेहपुर मोड़ के क्षेत्राधीन ग्राम पैजुना के मठ पर प्रांगण में दिनांक 19 अक्टूबर को दिन गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित है,जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है।क्षेत्रीय प्रबंधक विपुल सौरभ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वीं जन्मदिवस के अवसर पर उनके सपनों को साकार करने के क्रम में 02 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक स्वच्छता माह मनाया जा रहा है। इसका थीम “कचरा मुक्त भारत” है।क्षेत्रीय प्रबंधक सौरभ ने स्वच्छता हीं सेवा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोगों को इसके प्रति सजग बनाने के लिए दिनांक 19 अक्टूबर को दिन गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बात कही जिसमें गणमान्य अतिथि, जिला प्रशासन के अधिकारी, नाबार्ड के अधिकारी एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे।

उन्होंने कार्यक्रम हेतु निर्धारित स्थान पर विकास से सम्बंधित स्टॉल लगाये जाने एवं वहां उपस्थित जन समुहों के बीच डिजिटल बैंकिंग की समझ बढ़ाना,साइबर क्राइम से बचने हेतु उपाय,निष्क्रिय खाता को सक्रिय बनाने,छः महीने में कम से कम एक बार लेन देन, जमा खातों में नामांकन की सुविधा की महत्ता इत्यादि विषयों की जानकारी नामचीन कलाकारों द्वारा मनोरंजन के साथ,लोक गीत-संगीत,लोक नृत्य एवं नुक्कड़-नाटक के माध्यम से दिए जाने की जानकारी दी है।वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक ने आमलोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि निर्धारित कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग हिस्सा लें एवं स्वच्छ बैंकिंग के सम्बन्ध में जानकार बनें, सुरक्षित रहें।साथ ही उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।मौके पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक,नवादा जिला के अग्रणी विकास प्रबंधक,जीविका की जिला योजना प्रबंधक एवं क्षेत्रीय कार्यालय नवादा के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed