पर्व को देखते हुए रेल यात्रियों के बीच आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। रेलवे सुरक्षा बल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के निर्देश पर शुक्रवार की रात रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ ने सासाराम जंक्शन पर मानवाधिकार समस्या एवं समाधान सहायता संघ के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया। जहां यात्रियों को गाड़ी में चैन पुलिंग न करने, यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति से खाने पीने का सामान न ग्रहण करने, अपने सामानों की रक्षा करने, चलती गाड़ी में न उतरने चढ़ने, रेलवे ट्रैक पार न करने इत्यादि के सम्बंध में जागरूक किया गया।

आरपीएफ द्वारा लोगों को बताया गया कि रेलवे परिसर एवं चलती गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर तुरंत सूचना दें। जिससे यात्रियों को समय से सहायता प्रदान की जा सके। जागरुकता अभियान के दौरान अवर निरीक्षक आर के राय, सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी बबलेश मीना तथा मानवाधिकार समस्या व समाधान सहायता संघ सासाराम के डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, अमरजीत कुमार, ब्रम्हम कुमार, सरदार हरमीत सिंह, शशिबाला कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed