बीडीओ के नेतृत्व में इंटर स्कूल में चुनाव पाठशाला का आयोजन

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय रजौली में शुक्रवार को बीडीओ अनिल मिस्त्री के नेतृत्व में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के बीच निर्वाचन पाठशाला का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रधानाचार्य संजय कुमार तरुण,शिक्षक बीरेंद्र कुमार घोष,रविंद्र कुमार,पंकज कुमार व सुबोध कुमार भी मौजूद रहे।बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 वर्ष व अधिक उम्र के छात्र-छात्राओं को निर्वाचन सम्बन्धी जानकारियां दी गई।उन्होंने कहा कि समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए बहुत जरूरी है।जितना ज्यादा मतदान होगा,हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है।

जहां पर चाहे केंद्र की सरकार और चाहे किसी राज्य की,उसे चुनने का माध्यम एक मतदान ही है।इसलिए इस देश में मतदान की महत्ता बहुत ज्यादा है।इस महत्ता को ध्यान में रखते हुए ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।छात्र-छात्राओं को केन्द्र स्तर,राज्य स्तर से लेकर ग्राम पंचायत के चुनावों की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।साथ ही छात्र-छात्राओं जिनकी उम्र 18 या उससे अधिक हुई है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है।उन्हें अपना नाम अपने आवासीय क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से जुड़वाने को कहा।ताकि लोकतंत्र के महान पर्व चुनाव में ईमानदार व कर्मठ प्रतिनिधियों का चयन कर सकें।इस चुनावी पाठशाला के बाद छात्र-छात्राएं जानकारियां प्राप्त कर अपने मत के सदुपयोग को समझ कर खुश दिखाई दिए व मतदान के बल पर बेहतर समाज और सरकार के चुनाव करने का संकल्प लिया।इस मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

You may have missed