लूट की घटना का वादी ही निकला मास्टरमाइंड,72 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन
मनोज कुमार ।
गया जिले के इमामगंज। पुलिस अनुमण्डल अंतर्गत लुटुआ थाना क्षेत्र के शंकरपुर के निकट 10 अक्टूबर 2023 को एक समूह के मैनेजर से दो अपराधी दिन के करीब एक लाख 20 हज़ार लूटने की जानकारी वादी विनोद कुमार द्वारा इमामगंज थाना को दी गई थी। जिसके बाद इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार इमामगंज थाना के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां कोई नहीं मिला,फिर घटना स्थल के आस-पास सीसीटीवी लगे को पुलिस ने खंगाला जहां अपराधियों को तो देखा गया कि वादी का पीछा करते हुए जा रहे हैं। पर पूरा चेहरा साफ नहीं आने के करण अपराधियों की सही से पहचान नहीं हो पाई। बाद में एसडीपीओ अमित कुमार ने वादी का सीडीआर खंगाला जिसमें घटना से पहले और बाद में एक अज्ञात नंबर पर बात किया गया था। उसी आधार पर अध्यन किया गया तो कोठी थाना के रहने वाले आजम खान पिता जुबैर खान की संलिप्ता सामने आई एसडीपीओ अमित कुमार ने एक टीम गठन कर छापेमारी किया तो आज़म खान के पास से एक मोबाइल और 1800 रुपये लूट का बरामद किया गया। और आज़म खान ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया।
आज़म खान के मोबाइल से लूट की घटना की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को प्राप्त हुई। वहिं दूसरा एजाज साह पिता मेराज साह ग्राम बिकोपुर थाना कोठी की भी संलिप्ता सामने आई। इनके पास से लूट की घटना में उपयोग किये गए पल्सर मोटरसाइकिल एवं 1700 रुपये नगद बरामद किया गया है। वहिं तीसरा वादी विनोद कुमार पिता विजय चौधरी साकिन गेवालगंज थाना इमामगंज की गिरफ्तारी की गई। इसी ने लूट की घटना की पुलिस को जानकारी दिया था। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद लुटुआ थाना में कांड संख्या 18/23 दर्ज कर एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस ने 72 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया। जिसने अपने आपको लूटने की शिकायत पुलिस को किया। वही मास्टरमाइंड निकला। इस कांड के सफल उद्भेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी इस प्रकार हैं। इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार,कोठी थानाध्यक्ष राजकुमार जी,इमामगंज एसआइ धर्मेंद्र कुमार और तकनीकी शाखा गया के कर्मी मंतोष कुमार एवं मणिकांत दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।