अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया में पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक द्वारा औचक निरीक्षण किया
मनोज कुमार ।
गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया में पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में डेंगू से जुड़े दो महत्वपूर्ण मशीन ब्लड कम्पोनेंट स्प्रेट्रर मशीन पिछले 3 अक्टूबर से शाम 7 बजे से खराब पड़ा है।अधीक्षक डॉ बिनोद शंकर सिंह ने बताया कि मशीन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त मशीन के बंद होने से डेंगू बीमारी से जुड़े मरीज का इलाज में काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में प्रवेश करते ही जल जमाव एवं सड़कों का स्थिति काफी बद से बदतर पाई गई । परिसर के चारो और एवं बाहर सर्जरी MCH भवन के निकट भी काफी कूड़े का अम्बार और गंदगी देखी गई , जो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नही, गंदगी और जल जमाव से मरीज के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ रहा है, मगध प्रमंडल के कोने कोने से बडी संख्या में मरीज जो विभिन्न बीमारियों से प्रभावित मरीज इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज आ रहें है ।
लेकिन बेड के अभाव में मरीज इधर उधर भटकते पाए गए, विगत दिनों में भी बेड के कमी के कारण मरीजो को फर्श पर इलाज करते पाया गया, ट्राली में भी कमी के कारण मरीज को जांच के लिए लाने लेजाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, आवश्यकता के अनुसार एवं मरीजों की संख्या के अनुसार डॉक्टर, नर्स , टेक्नीशियन, सहित विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों का काफी संख्या का अभाव पाया गया , जिससे मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज में काफी असुविधा हो रही है मरीजों का स्वास्थ्य सुधार में काफी परेशानी हों रही है, बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का बदहाली का यही उद्धरण है , सरकार का स्वास्थ्य विभाग चीर निन्द्रा में सोई हुई है डॉ कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार चीर निन्द्रा से जागे ओर अभिलम्ब मगध मेडिकल कॉलेज में इलाजरत मरीजों के समस्याओं का का निराकरण नही तो मगध मेडिकल कॉलेज के बदहाल व्यवस्था को ठीक नही किया गया तो इस कुव्यवस्था के खिलाफ विधानसभा में उठाया जायेगा। मौके पर उपस्थित रामपुकार सिंह, बिनय सिंह, अरुण यादव, धीरू जी, मनोज चंद्रवंशी, प्रदीप जी, मुकेश चंन्द्रवंशी अन्य उपस्थित रहे।