अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 50 स्कूली छात्राओं को साइकिल रैली का जिलाधिकारी ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

गजेंद्र कुमार सिंह.

शिवहर–जिला में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 के अवसर पर समाहरणालय परिसर से जिलापदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा मिनी मैराथन कार्यक्रम के तहत 50 स्कूली छात्राओं को साइकिल रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। मौके पर एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, महिला हेल्पलाइन के जिला समन्वय के रानी कुमारी सहित आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सीमा रहमान मौजूद रही।उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि दुनिया भर में 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। देश सहित अन्य मुल्कों में लड़कियों को उनके अधिकारों और बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए उन्हें जागरूक करने के साथ कई अहम मुद्दों पर आज के दिन कार्यक्रम होती है।


बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना, बालिकाओं को शिक्षा ,स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन लड़कियों के अधिकारों और दुनिया भर में लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों को पहचानने के लिए मनाया जाता है।जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा है की लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों को समाधान करने और लड़कियों के सशक्तिकरण एवं उनके मानवाधिकारों की पूर्ति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित कराया जाता है।साइकिल रैली शहर के जीरोमाइल चौक होते हुए कई जगह से गुजरी, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारा को बुलंद किया है।