कांग्रेस ने केंद्र सरकार के 15 प्रमुख विभागों मे 10 लाख खाली पदों पर अविलंब बहाल करने की किया मांग

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-देश मे 35 वर्षो मे सबसे ज्यादा बेरोजगारी के आलम होने के बाद भी मोदी सरकार केंद्र के विभिन्न विभागों मे खाली 10 लाख पदों पर बहाली नही करने से बेरोजगर त्राहि, त्राहि कर रहे है. उक्त आरोप कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठु, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रदुमंन् दुबे, उदय शंकर पालित, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कांग्रेस अध्य्क्ष विशाल कुमार, मो समद, प्रो अनिल कुमार सिन्हा, मो अहमद राजा खान, आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहे. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र मे सत्ताशिन मोदी सरकार प्रतिवर्ष 02 करोड़ बेरोजगारो को रोजगार देने का वादा किया था, परंतु यह पूरी तरह जुमला साबित हुआ है.आज देश के केंद्रीय विभागों मे लगभग दस लाख स्वीकृत पद खाली है।

जिसमे रेलवे, गृह, और डाक विभाग मे सबसे ज्यादा 08 लाख पद खाली है. नेताओ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि केन्द्र सरकार के 78 विभागों के स्वीकृत 40 लाख पदों मे 10 लाख से ज्यादा पद खाली है. उन्होंने आगे कहा कि विगत छह माह से मोदी सरकार आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए, पहले से बहाल छात्रों को नियुक्ति पत्र देकर मीडिया मे सुर्खिया बनाने का काम कर रही है. नेताओ ने कहा की रेलवे जिसे भारत का लाइफ लाइन कहा जाता है, जिसका आजादी के बाद से प्रति वर्ष अलग बजट बनता था, उसे मोदी सरकार ने आम बजट मे शामिल कर दिया है तथा 2018 से खाली लाखों पदों पर कोई बहाली नही कर रही है.नेताओ ने कहा कि देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, लोकप्रिय नेता, देश के युवाओ के आवाज राहुल गांधी देश के बेरोजगारो को रोजगार दिलाने हेतु उनके साथ लगातार संघर्ष करते आ रहे है, तथा इनके नेतृतव् मे आगे भी लड़ाई जारी रहेगा.