डुमरी कटसरी प्रखंड में महमदपुर कटसरी पंचायत में “जन-संवाद” कार्यक्रम का आयोजन
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर—- जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर कटसरी पंचायत के मध्य विद्यालय झिंटकाही में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को प्रदान करने तथा उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने हेतु जिला पदाधिकारी शिवहर पंकज कुमार के निर्देश के आलोक में मुखिया रणविजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी कटसरी प्रदीप कुमार झा थे।सर्वप्रथम जन संवाद कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, समेकित बाल आईसीडीएस आवास योजना, मनरेगा, उद्योग,श्रम संसाधन, कल्याण, स्वास्थ्य, लोक शिकायत निवारण, पंचायती राज, ऊर्जा, ग्रामीण विकास,समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता जैसे राशन कार्ड, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण ,पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित आमजनो एवं ग्रामीणों को दी गयी।प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा, अंचलाधिकारी एवं अन्य विभागों के पदाधिकारीयों ने स्वयं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वहाँ उपस्थित आमजनो को जानकारी दिया गया एवं लाभ प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया।
जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनगिनत लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो यह सरकार की प्राथमिकता रही है। बीडीओ द्वारा वहाँ उपस्थित आम जन को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अनुरोध किया गया।जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित आमजनो से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में सुझाव एवं प्रतिक्रिया भी प्राप्त की गई जिसका निराकरण करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी को यथाशीघ्र निराकरण करने का निदेश दिया गया। यदि फिर भी समस्या का समाधान नही होता है तो वे जिला पदाधिकारी महोदय से कभी भी मिल सकते है।
इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।