बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना में तेली समाज को आंकड़े में कम दिखाई जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया
मनोज कुमार ।
गया।गया जिला तैलिक साहू सभा के जिला अध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता संजू लाल ने बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना में तेली समाज को आंकड़े में कम दिखाई जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। वह शनिवार को अपने आवास पर समाज के लोगों के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपनी पीठ थपथपाने के लिए आनन- फानन में बिहार में जाति आधारित जनगणना कर दी है,जो पूरी तरह से फर्जी है। सरकार ने समाज को भ्रमित करने का काम किया है।उन्होंने बताया कि 1931 में बिहार, बंगाल,उड़ीसा झारखंड राज्य एकीकृत हुआ करता था।
तब समाज की आबादी 6.81% था। जबकि 92 साल के बाद 2.81% आंकड़ा बताया गया है। यह आंकड़ा बिल्कुल गलत है इसका तैलिक साहू समाज विरोध करता है। उन्होंने कहा की अगर जातिय जनगणना पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो तैलिक समाज के लोग एक जनांदोलन तैयार कर सरकार के खिलाफ बिगूल फूकेंगे।जनगणना का पर्दाफाश करेंगे। केवल काली कार्रवाई कर फर्जी तरीके से जनगणना का रिपोर्ट तैयार किया गया है जो बिल्कुल गलत है जिले के प्रखंडों एवं शहर के कई मोहल्ले में जनगणना कर्मी घर-घर जाकर गणना नहीं किया है। वही सभा के संरक्षक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि नवरात्रि के बाद पूरे जिले में इसके खिलाफ एक आंदोलन किया जाएगा। जिसमें समाज के लोग हिस्सा लेंगे प्रेस वार्ता में महामंत्री सुनील कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष उमेश कुमार, संगठन मंत्री सुरेश प्रसाद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।