पंचायतों में शिविर लगाकर जमीन की जमाबंदी का आधार से किया गया लिंक

चंद्रमोहन चौधरी ।

राज्य सरकार की भूमि और राजस्व विभाग के निर्देश पर भू स्वामियों के जमीन की जमाबंदी आधार से लिंक किये जाने के निर्देश पर अंचल कार्यालय बिक्रमगंज द्वारा पंचायतों में शिविर लगाकर जमीन की जमाबंदी का आधार से लिंक किया जा रहा है। इस क्रम में रविवार को नोनहर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी राजीव कुमार के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। जिसमें जमीन मालिकों को अपना जमाबंदी, लगान रसीद, आधार एवं मोबाइल नंबर शिविर में जमा कराकर राजस्व कर्मचारी द्वारा लिंक किया गया ।

राजस्व कर्मचारी ने बताया कि भविष्य में जमीन संबंधित किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसलिए जमीन जमाबंदी को आधार से लिंक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन रैयतों के मृत्यु हो गई है उनके नाम से भी रसीद काटा जा रहा है, इसके लिए मृतक के परिजनों को सरपंच द्वारा निर्गत वंशावली के आधार पर आश्रितों को आधार सीडिंग एवं कई अन्य कार्य किए जा रहे है। इस प्रक्रिया को अपनाने के बाद जमीन के फर्जीवाड़ा पर लगाम लगेगा। राजस्व शिविर में राजस्व कर्मचारी जितेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, किसान राधेश्याम चौधरी, यमुना यादव, उमेश चौधरी, डब्लू पासवान, बिहारी पासवान सहित कई किसान और कर्मी मौजूद थे।