औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह केसपा गांव पहुंचकर मंदिर में किया पूजा अर्चना

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया )- आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने कई गांवों का दौरा करते हुए माँ तारा नगरी केसपा गांव में आए,एवं सर्वप्रथम माँ तारा देवी मंदिर में पूजा अर्चना किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी दलु सिंह, बैद्यनाथ शर्मा एवं शहीद रौशन कुमार के घरों की पवित्र मिट्टी को अमृत कलश में एकत्र किया। उन्होंने बतलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के समक्ष अमृत उद्यान का निर्माण करा रहे है, और उसी उद्यान में इन पवित्र मिट्टियों का इस्तेमाल किया जाएगा।

कृप्या हमारे न्यूज चैनल को सब्सक्राईब करें——

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी दलु सिंह के परपौत्र समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने क्षेत्रीय सांसद से सभी स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर सरकारी भवनों का नामकरण करने, स्वतंत्रता सेनानी दलु सिंह का नाम प्रखंड स्थित शिलापट्ट पर अंकित करने एवं केसपा गांव के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए माँ तारा महोत्सव, बौद्ध महोत्सव एवंपितृपक्ष मेला से गांव को जोड़ने की मांग किया है। सांसद ने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर स्थानीय भवनों का नामकरण करने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का आश्वासन दिया है। सांसद ने केसपा पंचायत के कुतलुपुर ग्राम निवासी कारगिल शहीद राम कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उनके घर की पवित्र मिट्टी को एकत्र किया।इस कार्यक्रम में भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार, सौरव शर्मा, सुनील चंद्रवंशी,सुधीर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

 

 

You may have missed