भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने टिकारी प्रखंड के विभिन्न स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के घर जाकर परिवारों के साथ कि मुलाकात

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार )- मेरा माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा के औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने टेकारी प्रखंड के मऊ, संडा,चितौखर,कुतलुपुर,केसपा ग्राम में स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सेनानी के घर जाकर उनके परिवारों से मुलाकात किया. तथा प्रत्येक घर से मिट्टी और चावल कलश में लिया गया!इस अवसर पर कुतलुपुर में शहीद रामपुकार शर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उपस्थित ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानी के प्रति समर्पित है।

कृप्या हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें—–

लोगों से देश की रक्षा करने वाले सेनानी एवं उनके परिवार को सम्मान और रक्षा करने का आह्वान किया, मोदी सरकार में भारत देश 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित देश के श्रेणी में सुमार रहेगा . उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया.इस कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लघु उद्योग प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश प्रभारी ई.शम्भु नाथ केशरी , लोकसभा संयोजक श्री अनिल शर्मा,उतरी मंडल अध्यक्ष कुन्दन शर्मा, दक्षिण मंडल अध्यक्ष अनिल पासवान,कोच उतरी अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, दक्षिण मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, विजय गुप्ता, शशी प्रियदर्शी,भुवन मोहिनी,शिववल्लभ मिश्रा, माया सिंह, गणेश प्रसाद, निपु शर्मा, सुधीर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उपेन्द्र सिंह,महेश वर्मा , निरंजन सिंह , नागेंद्र दांगी, राजकुमार सिंह, आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे.

You may have missed