शिवहर जिले के बच्चे बाल विवाह का विरोध करेंगे जो सरकार का गाइडलाइन है इस पर शादी करें

गजेंद्र कुमार सिंह ।

कम उम्र में बच्चों को शादी होने पर शारीरिक मानसिक शोषण होता है।

शिवहर—- जिले में आज दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को वन स्टॉप सेंटर शिवहर एवं सवेरा स्वयंसेवी संगठन के द्वारा मिशन शक्ति योजनाओं के जागरुकता के लिए प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पिपराही में कार्यक्रम किया गया l मोहन कुमार सचिव सवेरा स्वयंसेवी संगठन के द्वारा बच्चों के अधिकारों एवं संरक्षण के बारे मे बताया गया बाल विवाह,बाल यौन शोषण,बाल श्रम,बाल व्यापार के दुष्प्रभाव के बारे मे बताया उन्होंने बताया कि अगर समाज मे बाल विवाह हो रही हैं ।

कृप्या हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें——

इसकी सूचना प्रशासन को दे,देने बाले का नाम गुप्त रखा जायेगा l कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन ewam सवेरा स्वयंसेवी संगठन द्वारा 16 अक्टूबर को होने बाले कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बारें में बताया गया lउन्होंने बताया कि शिवहर जिला में 16 अक्तूबर को संध्या में मोमबत्तियां,मोबाइल का लाइट या किसी भी प्रकार से उजाला कर बाल विवाह नहीं करने का शपथ लिया जायेगा lरानी कुमारी,परियोजना प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर के बारे मे जानकारी दी l उन्होंने बताया कि घरेलु हिंसा या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पीड़ित परिवार वन स्टॉप सेंटर पर पहुंच कर न्याय ले सकती हैं l नीलमणि प्रशांत, जिला मिशन समन्वयक के द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम के बारे मे बताया lमहिलाओं के सशक्तिकरण के बारे मे जानकारी दिया गया l कार्यक्रम में विधालय का प्रधानाध्यापक,शिक्षकगण एवं छात्राओं उपस्थित थे l

 

You may have missed