शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने पर किया विमर्श
चंद्रमोहन चौधरी ।
शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शनिवार को एएस कालेज बिक्रमगंज परिसर में एक बैठक की। कर्मचारी महासंघ के आरा प्रक्षेत्र के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपनी मांगों के समर्थन में 9 सितंबर 2023 से 14 सितंबर तक धरना दिये जाने के संघ के निर्णय पर आंदोलन को सफल बनाने पर विचार किया गया। ज्ञातव्य हो कि विगत कई वर्षों से लंबित अपनी मांगों को पूरा नहीं हो पाने के कारण कर्मी परेशान हैं। बार बार लिखित समझौता होने के बाद आज तक कर्मियों को आज तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई हैं। वेतन सत्यापन, सेवा संपुष्टि, प्रोन्नति आदि का मामला वर्षों से लंबित हैं। वेतन सत्यापन नहीं होने के कारण कर्मियों का 25 प्रतिशत वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है। जबकि वेतन सत्यापन का काम वेतन सत्यापन कोषांग का है। इसके लिए बहुत पहले ही प्रस्ताव भेजा गया।
अभी कुछ माह पहले कुछ कर्मियों को उच्च न्यायालय के आदेश पर योगदान कराया गया है। वे काम भी कर रहे हैं। लेकिन उनका वेतन भुगतान अब तक शुरू नहीं किया गया है। अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों की भी यहीं स्थिति है। बार बार कर्मियों के साथ छल किया जाता है और दोहरा मापदंड अपनाया जाता है। कर्मियों के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है। बाध्य होकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा प्रक्षेत्र कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर अन्य कॉलेज के साथ इस कॉलेज के कर्मी भी धरना का कार्यक्रम करेंगे। बैठक में अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे जी, बड़ा बाबु सत्येंद्र पांडेय, मदन प्रसाद वैश्य, संतोष पांडेय, कुमार दिनेश, हरेंद्र सिंह, सतेश्वर राम, धर्मशीला देवी, कृष्ण प्रसाद सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।