पूर्व मुखिया गरीबों के है मसीहा जो हर जितिया पूर्व में गरीब और असहाय महिला एवम बुजुर्गो के बीच कपड़े का करते है वितरण ।

मनोज कुमार,

गया में एक ऐसा शख्स जो गरीबों के लिए कहलाता है मसीहा न जाने कितने सालो से बना है गरीबों का मसीहा जी हां हम बात कर रहे है गया जिले के बाराचट्टी के रोहि पंचायत के पूर्व मुखिया नंदकिशोर यादव जो लोगो के दुख और परेशानियों मे उनकी हर संभव मदद करते है । किसी की मौत मे या किसी गरीब की बेटी की शादी हो या पैसे से किसी की मदद हो हर समय तैयार रहने वाला गरीबों का मसीहा नंदकिशोर यादव है। जो सबने एक फरिस्ता के रूप नंदकिशोर यादव को अपनी चौखट पर खड़ा पाया इसी कर्म मे आज जीवितपुत्रिका व्रत यानि जितिया पर्व में लगातार 25 सालो से पूर्व मुखिया नंदकिशोर यादव जो गया जिले के बाराचट्टी के रहने वाला है हर साल गरीब और असहाय औरतों को साडी और बूढ़े लोगो को धोती के साथ नगद पैसे और भर पेट भोजन करवाते आ रहे है । हम आपको बता दे कि पूर्व मुखिया नंदकिशोर यादव करीब 600 सौ साड़ियों और कुछ धोतियों का गरीब और असहाय लोगो के बीच वितरण किया । और साथ ही साथ साथ भरपेट भोजन कराया। और सभी लोग काफी खुश दिखे एक और बात बता दे कि इस कार्यकर्म में कुछ मुस्लिम महिलाए भी दिखी जो साड़िया ले रही थी । इस पूरे कार्यक्रम मे कोई जातिये असमानता नहीं दिखा । जबकी जितिया हिन्दुओ का पर्व है । जोकि संतान के लम्बी आयु के लिए हिन्दु माताए करती है।वही इस कार्यक्रम में बाराचट्टी के पूर्व विधायिका समता देवी भीशामिल हुई । वही इस संदर्भ में पूर्व मुखिया नंदकिशोर यादव ने बताया कि जितिया पर्व के अवसर पर गरीब और असहाय लोगो के बीच करीब 25 सालो से महिलाओं बीच साड़ी तथा बुजुर्ग के बीच धोती बाटने का काम करता हु । उन्होंने था भी बताया कि जब हम मुखिया नही थे फिर भी हम अपने गांव में ही लोगो के बीच साड़ी और धोती बाटने का काम करते थे । जब हम मुखिया बने तो पूरे पंचायत को सर्वेक्षण कर के पूरे पंचायत के गरीब और असहाय लोगो के बीच आज 500 साड़ी तथा 100 पीस धोती बाटने का काम किए है । उन्होंने यह भी बताया की हम मुखिया चुनाव में हार गए है उसके बाद भी आज गरीबों के बीच साड़ी और धोती बाटने का काम किए है । और जबतक जिंदा रहेंगे तबतक हम ये कार्य करते रहेंगे और हर समय गरीबों के लिए तत्पर रहेंगे

You may have missed