आमसभा में ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को सौंपा योजनाओं की सूची
चंद्रमोहन चौधरी ।
प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहनी के वार्ड नंबर 13 में गांधी जयंती के अवसर पर आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया नीतू कुमारी ने की। आम सभा को संबोधित करते हुए पंचायत सचिव कुणाल कुमार गौतम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व के चयनित पूर्ण और अपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी साथ हीं नये योजनाओं को सौंपने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपने अपने मोहल्ले के चयनित योजनाओं को सौंपे। आमसभा में निखिल कांत, वार्ड पार्षद जीतन राम मांझी, पूर्व वार्ड मनोहर सिंह, उप मुखिया और सभी ग्रामीण जनता आमसभा में जीपीडीपी के मध्यम से योजनाओं को पंचायत सचिव को सौंपा।
साथ हीं विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुखिया ने कहा कि राशि के अभाव में वर्ष 2023-24 की योजनाओं को अभी तक कार्यान्वित नहीं किया जा सका है। सरकार के निर्देश पर फिर 2024-25 वित्तीय वर्ष की योजनाएं ली गई। राशि आवंटित किए जाने पर पहले पिछले वित्तीय वर्ष की योजनाओं को कार्यान्वित किया जाएगा। उसके उपरांत वर्ष 2024-25 वित्तीय वर्ष की योजनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।