यदि आप एक रक्तदाता हैं, तो आप किसी के जीवन के लिए एक नायक हैं- मेयर

धीरज।

गया ।अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा संचालित दिया रक्त अग्रदूत , बिहार के बैनर तले स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ , पूर्वी रामसागर तालाब, गया जी में किया गया है ।इस शिविर का उद्घाटन गया महानगर के मेयर डॉ•गणेश पासवान और पूर्व डिप्टी मेयर व वरीय वार्ड पार्षद डॉ• मोहन श्रीवास्तव , गया शहर के जानेमाने अभियंता ई • विनय कुमार सिन्हा मुख्य ट्रस्टी कमलेश सिन्हा , सहायक ट्रस्टी राधेश्याम श्रीवास्तव और महिला ट्रस्टी गायत्री देवी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित , गायत्री माता और पूज्य गुरुदेव पंडित राम शर्मा आचार्य के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया है।इस शिविर के समन्वयक लौकेश कुमार जी ने कहा की यह रक्तदान शिविर पीड़ित मानवता के लिए किया जा रहा है और यह शिविर प्रत्येक तीन माह में लगाया जाता है ।
वहीं मगध युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री मनीष शुक्ला ने कहा की इन दिनों गया में डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है जिसमें गया शहर के मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भारी संख्या में मरीज़ पहुंच रहे हैं और रोगी के परिजन प्लेटलेट्स को लेकर हताश और निशार होते दिखते हैं उसी को ध्यान में रखकर उक्त रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन ।इस शिविर में मनीष शुक्ला, शंकर सिंह , लक्की कुमार , कुमार अंकित , सतीश कुमार पाठक नितेश कुमार , मोनू कुमार सिंह , आयुष कुमार वर्मा , दीप रंजन , राजेश कुमार , गौरव कुमार दांगी , शशि रंजन , नवीन कुमार , ऋषिकांत वर्मा , अंकित राज , माधव कुमार , गुड़िया देवी , सुभाष भारती , संगम कुमार , ऋतिक कुमार , प्रवीण कुमार मिश्रा , महेंद्र प्रसाद , पुरुषोत्तम कौशिक , रौशन कुमार , सौरव कुमार , भोला नाथ खत्री , मनीष गुप्ता , अनिकेत राउत , सौरव कुमार , सूरज कुमार , रघुनाथ खत्री , शंकर कुमार , हिमांशु कुमार , आलोक कुमार मेहता , आयुष कुमार , सुधीर कुमार , डॉ• शैलेंद्र , सन्नी कुमार , पीयूष कुमार , आशीष रंजन , अजीत कुमार , दिव्य रक्त अग्रदूत , बिहार के समन्वयक अमित कुमार आदि ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया गया है। इस शिविर को सफल बनाने में मगध युवा प्रकोष्ठ के सक्रिय रूपेश कुमार, विकास कुमार , आलोक मिश्रा , संरक्षक मुकेश कुमार महिला मंडल से सुनीता देवी , शोभा देवी , कन्या जागृति मंडल सहित बाल संस्कारशाला के बच्चों ने अहम भूमिका निभाई है।

You may have missed