बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वासन के विषय पर गया जिले में किए गए कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई
मनोज कुमार ।
गया बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष माननीय राजीव कांत मिश्रा के अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वासन के विषय पर गया जिले में किए गए कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई।
माननीय द्वारा बताया गया कि विमुक्त बाल श्रमिकों के कौशल विकास पर कार्य किया जाए जिसमें हेयर ड्रेसर, वीडियो एडिटिंग एवं कैटरिंग के स्केल पर विचार किया जा सकता है। छठ पूजा के बाद सभी ईट भट्टों पर विशेष अभियान चलाने का भी उनके द्वारा विभाग को निर्देश दिया गया साथ ही सभी स्टेकहोल्डर डिपार्टमेंट को बच्चों के पुनर्वास पर आपस में समन्वय करने का अनुरोध किया गया। सभी प्रखंडों से एक एक पंचायत बाल श्रम विमुक्त घोषित किए जाने के संबंध में जानकारी श्रम अधीक्षक द्वारा दिया गया साथ ही विमुक्त बाल श्रमिकों को 25000 रुपए प्रति बाल श्रमिक के दर से CMRF फंड से राशि को 54 बच्चों के नाम से सावधि डिपॉजिट का अनुमोदन ज़िलाधिकारी द्वारा किए जाने की सूचना भी दी गई।
बैठक में उप श्रम आयुक्त मगध प्रमंडल तथा श्रम अधीक्षक गया सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।