मुखिया एवं उप मुखिया का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में ग्राम पंचायत के मुखिया एवं उप मुखिया के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। जिले के शिवसागर एवं सूर्यपुरा प्रखंड के मुखिया एवं उपमुखिया के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समाप्ति के साथ हीं रोहतास जिले में सतत विकास लक्ष्य के थीम 1 गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजिविका पंचायत, थीम 2 स्वस्थ पंचायत एवं थीम 7 सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत पर प्रशिक्षण पूर्ण हो गया। इस संदर्भ में डीपीआरसी के नोडल पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया की प्रशिक्षण के माध्यम से जिले के सभी मुखिया एवं उपमुखिया को सतत विकास लक्ष्य को वर्ष 2030 तक पूर्णतः पंचायत में लागू करने के तरीकों के बारे जानकारी दी गई है। साथ हीं एसडीजी के 144 लक्ष्य एवं 577 संकेतक के बारे में भी बताया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत विकास सुचकांक पर अब लक्ष्य एवं संकेतक के पूर्ण होने को हीं पैमाना माना जायेगा। जिसके लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वतंत्र कुमार लाल तथा प्रभात कुमार शामिल रहे।