मगध प्रमंडल सुखाग्रस्त घोषित हो डॉ प्रेम

मनोज कुमार ।

भाजपा के वरीय नेता पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने मगध प्रमंडल में सुखाड़ की स्थति को देखते हुए मा पूर्व मंत्री ने जिले में एक दिवसीय बांके बाजार,इमामगंज,डुमरिया का दौरा कर किसान भाइयों से मिल किसानों के हो रहे समस्याओं से अवगत हुआ।विभिन्न प्रखंडों के किसानों ने बताया कि पानी के आभाव में खेत में लगे धान के बिचड़े पीले हो रहे है सुख भी रहे हैं।पानी का लेयर भाग जाने के कारण सभी चापाकाल बंद पड़े हैं जिससे पीने का पानी का भी संकट उत्पन्न हो गया है।प्रयाप्त बिजली का भी आभाव,वोल्टेज की कमी के कारण नल – जल योजना भी मृत प्रयाह हो चुकी है।वही किसानों ने बताया कि पशुओं के चारा पर भी संकट आ गया है।मगध प्रमंडल के मोरहर नदी सहित अधिकांश नदियां सूख गई है। मा पूर्व मंत्री ने कहा कि पंद्रह दिनों पहले परैया,गुरारू, गुरुआ,आमस,शेरघाटी,डोभी, बाराचट्टी,फतेहपुर, टनकुप्पा,बोधगया,मानपुर प्रखंडों के दौरे के क्रम में किसानों ने वर्षा के आभाव में धान के बिचड़े सूखने की बात कही थी और बिजली के आभाव, वोल्टेज कम होने के कारण पीने की पानी की भी को मुख्य समस्या बताया था।
वही मा० पूर्व मंत्री ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हवा हवाई की सरकार है ।सरकार शोयी हुई है। स्थिति भयावह है । गांव में पीने का पानी का हाहाकार मचा हुआ है।किसान त्राहिमाम कर रहे हैं।लेकिन सरकार कुंभ निद्रा में सोयी हुई है। इस परिस्थिति में हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि मगध प्रमंडल को सुखाग्रस्त घोषित करे।24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो,बंद चापाकलों को राइजर पाइप लगाकर अविलंब चालू किया जाए।पशुओं के चारा आपूर्ति कराया जाए।टैंकर द्वारा पीने के पानी को उपलब्ध कराया जाए।किसानों के हुए फसलों के क्षति का मुआवजा की मांग करता हूं।एक सप्ताह के अंदर में किसानों की मांग पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से किसानों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।इसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार का होगा।