गया पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए 30, हजार लीटर चोरी के डीजल के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

मनोज कुमार ।
गया। जिले के शेरघाटी पुलिस में क्या बीमारी का 30000 लीटर डीजल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि बरामद किए गए डीजल चोरी के हैं और यह टैंकलोरी से चोरी की जाती है। इस इस मामले में एक युवक भी गिरफ्तार किया गया है। वह टनकुप्पा थाना क्षेत्र के महा बिगहा का रहने वाला महेश्वर यादव है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

एसपी सिटी हिमांशु ने बताया कि शेरघाटी पुलिस को सूचना मिली थी कि शेरघाटी के लाइन होटल के आसपास डीजल की चोरी होती है। भारी मात्रा में चोरी कर डीजल बेचा जा रहा है। इस पर पुलिस की जांच पड़ताल की गई तो मामला सत्य निकला। डीजल की चोरी दो जगहों पर की जा रही थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने दो जगहों पर छापेमारी कर डीजल चोरी का बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक युवक मौके से पकड़ा गया है। वह टनकुप्पा का रहने वाला है। पुलिस को शक है कि पेट्रोल की चोरी भी इन लोगों द्वारा शेरघाटी में की जाती है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा जिन दो स्थानों से डीजल की चोरी का मामला उजागर हुआ है उनके मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है । क्योंकि उनकी भी संलिप्तता डीजल चोरी मामले में है। उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी। उन्होंने बताया कि डीजल की चोरी करने वाले लोग टैंक्लोरी का लॉक काट कर डीजल चुरा लेते हैं फिर उसे किसी तरह से बड़े ही सफाई से लॉक कर देते हैं।

You may have missed