स्कॉर्पियो और कंटेनर की जोरदार टक्कर में सात की मौत, पांच रेफर

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें स्कॉर्पियो सवार सात लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। जबकि इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सभी मृतक एक हीं परिवार के सदस्य व रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पर सवार कुल 12 महिला, पुरुष व बच्चे बोधगया से कैमूर जिला के सबार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुडा़री गांव लौट रहे थे। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर पखनारी के समीप तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो एक कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो कंटेनर के अंदर समा गई और उसके परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो में सवार सात लोगों की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई तथा कई मृतकों के अंग भी छत विछत हो गए। जिसे देखकर घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों एवं एनएचएआइ टीम के संयुक्त प्रयास से किसी तरह घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में तारा कुमारी 18 वर्ष, चांदनी कुमारी 15 वर्ष, अरविंद शर्मा 50 वर्ष, राजमती देवी 50 वर्ष, आदित्य कुमार 8 वर्ष, रिया कुमारी 9 वर्ष तथा सोनी कुमारी 35 वर्ष शामिल है। वहीं घायलों में रवि नंदन प्रियदर्शी 30 वर्ष, रितु शर्मा 14 वर्ष, सुदेश्वर शर्मा 60 वर्ष, दिव्या कुमारी 25 वर्ष तथा उपेंद्र शर्मा 30 वर्ष शामिल है। जिन्हें गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवसागर थाने की पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। जहां शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।